असना गांव में युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

परिजनों से पता चला कि युवक की शादी आठ माह पूर्व ही हुई थी. पत्नी से कोई अनबन नहीं थी. युवक चार भाइयों में दूसरा था.

By BINAY KUMAR | December 12, 2025 11:57 PM

दुमका. दुमका के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत असना गांव में 22वर्षीय युवक विजय कुमार मिर्धा ने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जा रही है. सुबह में परिजनों को युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली. घटना की खबर आसपास के लोगों को हुई, तो स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच भेज दिया. परिजनों से पता चला कि युवक की शादी आठ माह पूर्व ही हुई थी. पत्नी से कोई अनबन नहीं थी. युवक चार भाइयों में दूसरा था. युवक के पिता बीमार हैं और मां की भी तबीयत खराब है. युवक की आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. भाइयों को भी आत्महत्या करने की वजह समझ में नहीं आयी है. भाइयों ने बताया कि परिवार में किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. दोनों पति और पत्नी अपने कमरे में थे. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इस संबंध में थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था. युवक दैनिक मजदूर का काम किया करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है