कांग्रेस के स्थापना दिवस के आयोजन की तैयारी में कार्यकर्ता

सरैयाहाट स्थित कांग्रेस कार्यालय में अशोक यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि और विधायक प्रदीप यादव ने 28 दिसंबर को पूरे प्रखंड क्षेत्र में कांग्रेस स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की बात कही। इस अवसर पर सभी पंचायत अध्यक्षों के घरों पर पार्टी का झंडोत्तोलन किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस के 140वें वर्ष में प्रवेश पर पार्टी की समृद्ध विरासत, स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विचार करने का महत्व बताया। विधायक ने कांग्रेस के स्थायी मूल्यों के प्रति पुनः प्रतिबद्धता और देश में आपसी झगड़ों की बजाय विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

By ANAND JASWAL | December 21, 2025 6:34 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट. सरैयाहाट स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक अशोक यादव की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि, 28 दिसंबर को पूरे प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर सभी पंचायत अध्यक्षों के घरों पर पार्टी का झंडोत्तोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने 140वें वर्ष में प्रवेश कर रही है और यह अवसर पार्टी की समृद्ध विरासत, स्वतंत्रता संग्राम तथा राष्ट्र निर्माण में उसके अद्वितीय योगदान पर चिंतन करने का है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के स्थायी मूल्यों और दृष्टिकोण के प्रति नए सिरे से प्रतिबद्ध होने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि देश तरक्की के लिए बना है, न कि हिंदू-मुस्लिम के नाम पर आपसी झगड़े के लिए. बैठक में बिनोद यादव, सुबोध यादव, मतीन अंसारी, बसंती मुर्मू, पुरुषोत्तम सिंह, दीपक यादव, निरंजन यादव, कमरूल हक, प्रेम शर्मा, दीपनारायण मंडल, रवि कापरी, पप्पू पंजियारा, उमेश मंडल, शंभू हाजरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है