भाजपा कार्यकर्ताओं ने की फूलो-झानो चौक की सफाई

सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुमका स्थित श्रीअमड़ा फूलो-झानो चौक पर वीरांगना अमर शहीद फूलो-झानो की आदमकद प्रतिमा की साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान चलाया.

By ANAND JASWAL | September 29, 2025 9:18 PM

दुमका. सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुमका स्थित श्रीअमड़ा फूलो-झानो चौक पर वीरांगना अमर शहीद फूलो-झानो की आदमकद प्रतिमा की साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को शुद्ध जल से धोकर श्रद्धापूर्वक स्वच्छ किया. नये वस्त्र एवं पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया. चौक-चौराहे एवं आसपास के क्षेत्रों की भी व्यापक सफाई की गयी, जिससे स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचे. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वीरांगना फूलो-झानो जैसे अमर शहीदों की स्मृति को संरक्षित रखना और उन्हें सम्मान देना हमारा कर्तव्य है. सेवा पखवारा के माध्यम से स्वच्छता, सेवा और समर्पण की भावना का प्रसार किया जा रहा है. कार्यक्रम में भाजपा के कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, डॉ अंजुला मुर्मू, परितोष सोरेन, मनोज शाह, मार्शल ऋषिराज टुडू, रूपेश मंडल, संतोष सोरेन, अमन राज, रामकृष्ण हेंब्रम समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है