लायंस क्लब की महिलाओं ने सैनिकों को बांधी राखी

4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी दुमका में गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक गरिमा व उत्साह के साथ मना.

By ANAND JASWAL | August 7, 2025 7:52 PM

झारखंड गर्ल्स बटालियन में रक्षाबंधन समारोह आयोजित संवाददाता, दुमका 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी दुमका में गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक गरिमा व उत्साह के साथ मना. शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. इस अवसर पर लायंस क्लब दुमका की महिला सदस्यों ने जवानों को राखी बांधी, उनके दीर्घायु व सफलता की कामना की. सैनिकों ने भी भावपूर्ण क्षण पर प्रसन्नता व्यक्त की. एनसीसी अधिकारियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हैं. सेना व समाज के बीच संबंधों को मजबूत करते हैं. एनसीसी कैडेट्स ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभायी और व्यवस्थाएं संभालीं. लायंस क्लब की अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा कि हर वर्ष वे समाज के रक्षकों को राखी बांधकर सम्मानित करते हैं. कार्यक्रम में क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे. अंत में बटालियन से सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया गया और सामूहिक भोज का आयोजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है