शिक्षा के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं : प्राचार्य

गर्वनमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर, जरदाहा जरमुंडी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By RAKESH KUMAR | September 5, 2025 11:52 PM

बासुकिनाथ. गर्वनमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर, जरदाहा जरमुंडी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई. इसके बाद छात्रों और शिक्षकों ने उनके जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. प्रभारी प्राचार्य आलोक रंजन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी. उन्होंने गुरु-शिष्य संबंधों की महत्ता और समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका पर जोर दिया. इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है