भारी बारिश से विद्यालय परिसर में जलजमाव, परेशानी

दुमका में गुरुवार को मूसलधार बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. खुटाबांध स्थित शास्त्री स्मारक विद्यालय का परिसर पानी से भर गया, जिससे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को परेशानी हुई.

By ANAND JASWAL | August 7, 2025 8:55 PM

प्रतिनिधि, दुमका दुमका में गुरुवार को मूसलधार बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. खुटाबांध स्थित शास्त्री स्मारक विद्यालय का परिसर पानी से भर गया, जिससे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को परेशानी हुई. कक्षाएं ऊपरी मंजिल पर संचालित की गयीं. वहीं, मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सामने अधिक पानी भर जाने से स्कूल बस रास्ते में फंस गयी. परिजनों ने बच्चों को गोद में उठाकर सुरक्षित निकाला. शास्त्री स्मारक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीप्ति ने बताया कि वे अवकाश पर थीं और जिला शिक्षा अधीक्षक को सूचना दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है