वाटर एटीएम वर्षों से डेड, एक रुपये में नहीं मिल रहा ठंडा पानी

अस्पताल प्रबंधन व नगर परिषद से मरम्मत कराने की पहल नहीं, गर्मी में बढ़ेगी परेशानी

By RAKESH KUMAR | March 25, 2025 11:35 PM

दुमका. दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आनेवाले मरीजों व उनके परिजनों को गर्मी के मौसम में 15 से 20 रुपये खर्च कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. दरअसल, अस्पताल के मुख्य गेट पर वाटर एटीएम लगायी गयी थी. पर तीन-चार वर्षों से वाटर एटीएम खराब पड़ी है. एक अन्य वाटर एटीएम लगाने की पहल हुई थी. पानी को ठंडा करने के लिए मशीन आदि भी लगवा दी गयी थी. पर आज तक इसे चालू नहीं किया गया. पहले से बने वाटर एटीएम क्वायन बेस्ड था. यानी सिक्का डालते ही एक लीटर ठंडा पानी दे देता था. ऐसे में गरीब से गरीब आदमी भी पैसे देकर आराम-आराम से ठंडा पानी पा लेता था. इससे यह भी फायदा था कि प्लास्टिक की बोतल कचरे के रूप में इधर-उधर नहीं दिखती थी. लोग पहले से उपलब्ध बोतल में ही पानी भर लिया करते थे. एक रुपये में एक लीटर ठंडा पानी प्राप्त करना आम से लेकर खास सबके लिए सुलभ था. यही देखते हुए वहां सामने में एक दूसरी वाटर एटीएम लगवाने की पहल हुई थी. पर चालू होने से पहले ही प्रोजेक्ट में ताला लटक गया. फिलवक्त वाटर एटीएम पानी तो नहीं दे रहा, पर पोस्टर चिपकाने और प्रचार-प्रसार के काम में भरपूर उपयोग किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है