मोहल्ला शिक्षा अभियान के स्वयंसेवक किये गये सम्मानित

पंचायतों के युवा स्वयंसेवक निःशुल्क बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार लाने के लिए कार्यरत हैं. मोहल्ला शिक्षा अभियान से जुड़े स्वयंसेवकों को सम्मानित किया.

By BINAY KUMAR | December 10, 2025 10:53 PM

रामगढ़. प्रखंड कार्यालय रामगढ़ में बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित कर मोहल्ला शिक्षा अभियान संचालित करने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. समारोह में बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, बीईईओ करुणा रानी मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन तथा पीरामल फ़ाउंडेशन की टीम ने मोहल्ला शिक्षा अभियान से जुड़े स्वयंसेवकों को प्रमाण–पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. मोहल्ला शिक्षा अभियान का संचालन पीरामल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. पीरामल फाउंडेशन के शुभम राठौर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित फंक्शनल लिटरेसी एवं न्यूमेरेसी आधारित मोहल्ला कक्षाओं में योगदान देने वाले युवाओं के कार्य को मान्यता देना है. उन्होंने कहा कि पीरामल फ़ाउंडेशन द्वारा रामगढ़ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मोहल्ला शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन शाम में एक से डेढ़ घंटे की सीखने–सिखाने की गतिविधियां संचालित की जाती हैं. पंचायतों के युवा स्वयंसेवक निःशुल्क बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार लाने हेतु कार्यरत हैं. इस पहल के परिणामस्वरूप बच्चों में सीखने की उत्सुकता बढ़ी है तथा उनकी शैक्षणिक दक्षता और सीखने की विधियों में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में आजीविका सखियों का सहयोग भी लिया जा रहा है. सम्मान समारोह में रामगढ़ प्रखंड के धोबा, महुबना, अमड़ापहाड़ी, डांडो तथा बड़ी रणबहियार के स्वयंसेवकों को प्रमाण–पत्र प्रदान किए गए. इस दौरान बीडीओ ने पीरामल फ़ाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह पहल प्रखंड के लिए प्रेरणादायक है तथा इसे सभी पंचायतों में बड़े स्तर पर विस्तारित किया जाना चाहिए. समारोह में स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि शुरुआत में बच्चों की संख्या कम थी, परंतु समय के साथ बच्चों की सहभागिता बढ़ी और कई नए स्थानों पर कक्षाएं प्रारंभ की गयी हैं. बच्चों को गिनती, संख्या, पहचान जैसे मूलभूत सीखने के कौशल में भी स्पष्ट सुधार दर्ज किया गया है. कार्यक्रम में पीरामल फ़ाउंडेशन टीम के इन्द्रदेव कुमार, गांधी फ़ेलो शुभम राठौर एवं राकेश भौमिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है