विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजार में रौनक, चहल-पहल बढ़ी
विश्वकर्मा पूजा के आयोजन को लेकर मंगलवार को दिनभर बासुकिनाथ बाजार एवं जरमुंडी बाजार के विभिन्न पूजन सामग्री बेचने वाले प्रतिष्ठानों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही.
बासुकिनाथ. विश्वकर्मा पूजा को लेकर बासुकिनाथ नगर पंचायत क्षेत्र एवं जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गयी है. बुधवार को होने वाले विश्वकर्मा पूजा के आयोजन को लेकर मंगलवार को दिनभर बासुकिनाथ बाजार एवं जरमुंडी बाजार के विभिन्न पूजन सामग्री बेचने वाले प्रतिष्ठानों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. वहीं विश्वकर्मा पूजन को लेकर विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं शहर में चहल-पहल बनी रही. दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. बिजली मिस्त्री, वाहन चालक, गैरेज, चावल मिल, आरा मिल, विभिन्न गैरेज के साथ-साथ भागलपुर बस स्टैंड, बासुकिनाथ बस स्टैंड, ऑटो एवं टैक्सी बस स्टैंड आदि में साफ-सफाई के साथ पूजा पंडाल आदि की भी व्यवस्था पूर्ण हो चुकी है. इसके साथ ही पूजा सामग्री की दुकानों में भीड़ देखी जा रही है. विश्वकर्मा पूजन करने वाले लोग माला, फल एवं मिठाई, विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति आदि की खरीददारी को लेकर दुकानों में पहुंच रहे हैं. विश्वकर्मा पूजा को लेकर क्षेत्र में छोटे-बड़े वाहन चालकों में भी खुशी का माहौल दिख रहा है. बाजारों में भी काफी रौनक है. बासुकिनाथ विद्युत सब स्टेशन, नगर पंचायत कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना भव्यतापूर्वक आयोजित होगी. पूजा सामग्री की दुकानें सजी हुई है. भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर पूजन सामग्री खरीदने को लेकर लोगों की भीड़ बाजार में देखी गयी. भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों को स्थापित कर बस कंपनी के मालिक पूजा-अर्चना की तैयारी में जुटे हुए हैं. कई जगह सांस्कृ़तिक कार्यक्रम भी आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
