बच्चा चोर की अफवाह में ग्रामीणों ने विक्षिप्त को बनाया बंधक

सेजा पहाड़ी गांव के समीप एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने गुरुवार को बच्चा चोर होने के संदेह में बंधक बना लिया. लोगों ने घटना की सूचना हंसडीहा थाने को दी.

By RAKESH KUMAR | March 27, 2025 11:13 PM

हंसडीहा. अफवाह की ही वजह से हंसडीहा थाना क्षेत्र के सेजा पहाड़ी गांव के समीप एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने गुरुवार को बच्चा चोर होने के संदेह में बंधक बना लिया. लोगों ने घटना की सूचना हंसडीहा थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रकाश सिंह पहुंचे. युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना लाया. थाना प्रभारी ने बताया कि उस व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा बच्चा चोर के शक में बंधक बनाया गया था. सूचना मिलने पर ग्रामीणों के चंगुल से व्यक्ति को छुड़ा कर थाने लाया गया है. पूछताछ कर जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रथमदृष्टया से युवक मानसिक रूप से बीमार लगता है. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है