ग्रामीणों ने चोरी के सामान के साथ नाबालिग को पकड़ा
राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत के भुदेव टोला में ग्रामीणों ने चोरी के सामान रखने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। गांव में मोबाइल, बर्तन और नकदी की चोरी से हाल ही में परेशान थे। सूचना मिलने पर ग्रामीण नाबालिग के घर पहुंचे और चोरी का सामान पाया। इसके बाद उन्होंने राधानगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर नाबालिग को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले गई।
प्रतिनिधि, उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत के भुदेव टोला में बुधवार को ग्रामीणों ने चोरी के सामान रखने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. गांव में पिछले कई दिनों से मोबाइल, बर्तन और नकदी की चोरी हो रही थी, जिससे ग्रामीण परेशान थे. ग्रामीणों को सूचना मिली कि एक नाबालिग के घर में चोरी का सामान रखा है. उन्होंने नाबालिग के घर में चोरी का सामान पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने राधानगर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
