एलएजे कैंप क्लब ने एलएजे एकेडमी बी को सात रनों से हराया

ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मो उमर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

By ANAND JASWAL | December 29, 2025 5:14 PM

वीणा मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट लीग ए डिवीजन का दूसरा मुकाबला संवाददाता, दुमका वीणा मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट लीग ए डिवीजन 2025–26 के अंतर्गत सोमवार को दूसरा मुकाबला एलएजे एकेडमी बी व एलएजे कैंप क्लब के बीच खेला गया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें एलएजे कैंप क्लब ने सात रनों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएजे कैंप क्लब की टीम ने 30.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 193 रन बनाये. टीम से मो उमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं एलएजे एकेडमी बी से देवराज गुप्ता ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल की. जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएजे एकेडमी बी की टीम संघर्ष के बावजूद 186 रनों पर ऑलआउट हो गयी. टीम से देवराज गुप्ता ने 36 रनों का योगदान दिया. एलएजे कैंप क्लब से गेंदबाजी में मो उमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए और मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया. इस प्रकार एलएजे कैंप क्लब ने यह मुकाबला सात रनों से अपने नाम कर लिया. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए एलएजे कैंप क्लब के मो उमर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ दुमका के अध्यक्ष भास्कर अजीत सिंह द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शावर्ण मनोज कुणाल, विश्वजीत चटर्जी, दिवाकर शर्मा, ललित पाठक समेत सभी सदस्य उपस्थित थे. अगला मुकाबला 30 दिसंबर को ब्लैक डुमकंस और जूनियर कैंप के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है