वर्णवाल समाज ने एकजुटता पर दिया जोर, बनेगी कमेटी
आसनबनी में वर्णवाल समाज की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को विनय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
संवाददाता, दुमका आसनबनी में वर्णवाल समाज की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को विनय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें दुमका से आये सदस्यों ने कहा कि दुमका जिले में वर्णवाल समाज की पर्याप्त उपस्थिति के बावजूद कई लोग एक-दूसरे से परिचित नहीं हो पाते. ऐसे में संगठन का निर्माण समाज की एकता, सामाजिक उत्थान और सामूहिक पहचान को मजबूत करेगा. आगामी दिनों में दुमका जिला स्तर पर बड़ी बैठक आयोजित कर संगठन के औपचारिक गठन की योजना पर भी सहमति बनी. निर्णय लिया गया कि जिले में वर्णवाल समाज का सशक्त संगठन बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि जिले के विभिन्न इलाकों में फैले वर्णवाल परिवार आपस में जुड़ सकें. अपनी पहचान को जन-जन तक पहुंचा सके. बैठक में विकास वर्णवाल, शैलेश वर्णवाल, पवन वर्णवाल और आसनबनी से संजय वर्णवाल, अनीष वर्णवाल, अजय वर्णवाल, लखविंदर वर्णवाल, राजेंद्र वर्णवाल, नीरज वर्णवाल, संदीप वर्णवाल, मुनमुन वर्णवाल, प्रदीप वर्णवाल, सनी वर्णवाल, पंकज वर्णवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
