केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने की फौजदारीनाथ की पूजा

Union Panchayati Raj Minister worshiped Faujdarinathपुरोहितों ने केंद्रीय मंत्री को माता पार्वती, काली और राजराजेश्वरी पीतांबरा माता बगलामुखी के मंदिरों में भी विशेष पूजा व आरती करायी.

By ANAND JASWAL | April 18, 2025 8:41 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ केंद्रीय पंचायती राज व मत्स्य मंत्री राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह शुक्रवार को फौजदारी दरबार में मत्था टेकने बासुकिनाथ पहुंचे. मंदिर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री को पुरोहितों ने उन्हें स्वस्ति वाचन पूर्वक सविधि संकल्प कराकर षोडशोपचार पूजा करायी. फौजदारीनाथ की पूजा करने के बाद पुरोहितों ने केंद्रीय मंत्री को माता पार्वती, काली और राजराजेश्वरी पीतांबरा माता बगलामुखी के मंदिरों में भी विशेष पूजा व आरती करायी. इसके बाद मंदिर कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर के पंडा पुरोहितों से बातचीत की. प्रशासनिक कर्मियों से मंदिर की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. यहां वे थोड़ी देर रुकने के बाद प्रस्थान कर गये. बता दें कि इसी वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. इसको लेकर बिहार के नेता झारखंड के तीर्थ स्थलों का दौरा कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच रहे हैं. मौके पर पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, कुंदन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है