पीजेएमसीएच के अल्ट्रासोनोग्राफी यूनिट का होगा नवीकरण
बैठक में फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अल्ट्रासोनोग्राफी केंद्र के नवीकरण पर विशेष चर्चा की गयी
दुमका. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि हेल्थ मैप में सभी अल्ट्रासोनोग्राफी संचालकों को जल्द जोड़ा जाये. यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी अल्ट्रासोनोग्राफी केंद्र सुचारू रूप से कार्यरत रहें. बैठक में फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अल्ट्रासोनोग्राफी केंद्र के नवीकरण पर विशेष चर्चा की गयी, जहां पिछले कई दिनों से अल्ट्रासोनोग्राफी की सेवा बंद रखी गयी है. उपायुक्त ने इसके अलावा निजी अल्ट्रासोनोग्राफी केंद्रों के पंजीकरण एवं संचालन की स्थिति की भी समीक्षा करते हुए कहा कि क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निजी स्वास्थ्य संस्थानों की नियमित जांच की जाये. ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न रहे. इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत वीएलइ की मदद से इ-केवाइसी कार्य को और तेजी से बढ़ाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
