यूएचएस लकड़ापहाड़ी ने खिताब पर जमाया कब्जा
प्रखंडस्तरीय अंडर-17 व अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल
जामा. प्रखंडस्तरीय अंडर-17 व अंडर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को घोड़ीबाद फुटबॉल मैदान में किया गया. प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें अंडर-17 बालक वर्ग में 8, अंडर-15 बालक वर्ग में 10 और अंडर 17 बालिका वर्ग में 2 टीमों ने भाग लिया. अंडर-17 बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला उत्क्रमित उच्च विद्यालय लकड़ापहाड़ी और उत्क्रमित उच्च विद्यालय निश्चितपुर के बीच खेला गया. कड़े मुकाबले में उत्क्रमित उच्च विद्यालय लकड़ापहाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मैच प्लस टू उच्च विद्यालय जामा और केजीबीवी जामा के बीच खेला गया. मैच में प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम ने 1-0 की बढ़त से जीत दर्ज करते हुए अंडर-17 बालिका वर्ग का खिताब जीता. अंडर-15 बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला उत्क्रमित उच्च विद्यालय लकड़ापहाड़ी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनथर के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर सकी. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में उत्क्रमित उच्च विद्यालय लकड़ापहाड़ी ने 1-0 से खिताब पर कब्जा किया. मौके पर बीआरपी वीरेंद्र नारायण अंबषठ, मुनेश्वर मंडल, अजय कुमार, बिनोद मुर्मू, राजेश कुमार, पप्पू कुमार यादव, शिवान शुक्ला, सभाव्रत घोष, ज्ञान प्रसाद ठाकुर, काजल हाजरा, सीआरपी प्रताप कुमार, अमरेंद्र कुमार झा सहित खेलप्रेमी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
