रानीश्वर बाजार के पास दो ट्रकों में टक्कर, कोई हताहत नहीं
दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर रानीश्वर बाजार के पास सोमवार की देर रात घटना.
प्रतिनिधि, रानीश्वर दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर रानीश्वर बाजार के पास सोमवार की देर रात दो ट्रकों में टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. हालांकि दोनों ट्रकों के चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार दोनों ट्रक लोड थे. एक ही दिशा में सिउड़ी जा रहे थे. इसी क्रम में आगे चल रहे धान लदे ट्रक के अचानक गति धीमी हो जाने पर पीछे जा रहा. दूसरा ट्रक पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. इससे दोनों ही ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में उतर गये. दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. अति व्यस्तम इलाके में घटना दिन के समय हुई होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
