सहेजना में दो ट्रक टकराये, चालक फरार

टक्कर में मिनी ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक को हल्की चोट आयी है

By ANAND JASWAL | August 22, 2025 8:19 PM

नोनीहाट. दुमका–भागलपुर मुख्य मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के सहेजना गांव के पास गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना हुई. जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे खड़े ट्रक से दुमका से नोनीहाट जा रहा मिनी ट्रक 709 की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर में मिनी ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक को हल्की चोट आयी है. खड़े ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया. रामगढ़ पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना 10-12 ट्रक इस मार्ग पर खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटनाएं बार-बार होती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है