गोपीकांदर में दो अलग-अलग सड़क हादसे, चार लोग घायल, बड़ी दुर्घटना टली
दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अमड़ापाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया.
गोपीकांदर. थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए. पहली घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे कुश्चिरा स्थित होंडा शोरूम के समीप हुई. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक (जेएच 04 वाई 5773) पर सवार मोटू अंसारी और श्रीराम मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवक अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अमड़ापाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. मोटू अंसारी के चेहरे पर गहरी चोट लगी है. वहीं श्रीराम मरांडी के पैर में गंभीर फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन की तलाश शुरू कर दी है. दूसरी घटना बुधवार सुबह लगभग 6 बजे गोविंदपुर–साहिबगंज स्टेट हाईवे पर जियापानी डाउन के पास घटी. सीमेंट लदा एक ट्रक (डब्ल्यूबी 76ए 6306) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. ट्रक चालक मोतिहार रहमान ने बताया कि वह पानागढ़ से सीमेंट लेकर साहिबगंज जिले के बोरियो बाजार जा रहा था. इसी दौरान सामने से कई हाइवा व छोटे वाहन एक साथ आ गए. यदि वह ट्रक को सीधे ले जाता तो मोड़ पर खड़े ट्रैफिक गार्ड सहित कई लोग उसकी चपेट में आ सकते थे. चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ट्रक को दूसरी ओर मोड़ दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. हादसे में चालक और खलासी को आंशिक चोटें आयीं. ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है. ट्रक को जेसीबी की मदद से सड़क से हटाया गया ताकि आवागमन सामान्य हो सके. दोनों ही घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
