हादसा : जरमुंडी में कार-बाइक टक्कर, दो लोग गंभीर घायल
दुमका-देवघर मुख्य सड़क पर रविवार को हाइस्कूल चौक के पास घटना
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-देवघर मुख्य सड़क पर रविवार को हाइस्कूल चौक के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान 40 वर्षीय कृष्ण मंडल, पिता पैतर मंडल, निवासी डोमनाडीह (जरमुंडी) तथा 38 वर्षीय मो. पप्पू अंसारी, निवासी पालाेजोरी (देवघर) के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार कृष्ण मंडल अपने साथी पप्पू अंसारी को बाइक से बजरंगबली मोड़ वाहन ठीक कराने ले जा रहा था, तभी कार ने जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है, जबकि परिजन और कार मालिक के बीच आपसी सुलह की बातचीत भी चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
