अलग-अलग हादसों में दो व्यक्ति की मौत, दो घायल

झिलीमिली पुल के नीचे गिरी बाइक, चुटोनाथ में अज्ञात वाहन ने मारा धक्का

By RAKESH KUMAR | March 31, 2025 10:43 PM

दुमका. दुमका जिले में अलग-अलग हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना झिलीमिली पुल के पास हुई, जहां बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल के नीचे गिर गयी. इसमें सवार तीन युवक आदिल हेंब्रम, ब्रिंटियुस मरांडी एवं लवजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गये. रविवार रात से ही तीनों बेहोशी की हालत में पड़े रहे. सुबह में घायलों में एक युवक ने मोबाइल से घटना की जानकारी दी. परिजन तुरंत झिलीमिली पुल के पास पहुंचे और तीनों को इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां युवक आदिल हेंब्रम (40) की मौत हो गयी. दोनों की हालत में सुधार है. परिजनों से पता चला कि तीनों युवक अंबाजोड़ा गांव के निवासी थे. तीनों एक बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान असंतुलित होकर पुल के नीचे गिर पड़े और तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. गंभीर रूप से जख्मी आदिल हेम्ब्रम की मौत हो गयी. युवक की शादी हो चुकी थी. उसका कोई संतान नहीं है. युवक मजदूरी करता था. नगर थाना की पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. इधर दुमका-मसलिया मुख्य पथ पर जामा थाना अन्तर्गत चुटोनाथ के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना शनिवार की शाम में हुई थी. जानकारी के अनुसार मृतक रविकांत राय (41) चुटोनाथ गांव के पास का रहनेवाला था. वह चुटोनाथ मंदिर में फूल बेचने का काम करता था. शनिवार शाम वह अमलाचातर गया था. वापस लौटने के दौरान चुटोनाथ मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने रविकांत राय की बाइक में धक्का मार दिया. धक्का मारकर भागने के दौरान उक्त अज्ञात वाहन की ठोकर से दूसरी बाइक में सवार दो युवक भी जख्मी हो गये. दोनों घायल युवक किसी तरह से जख्मी हालत में ही चल दिया. घटना में रविकांत गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. परिजनों ने पीजेएमसीएच में भर्ती कराया, पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया था. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी आधे रास्ते में मौत हो गयी. परिजन शव को लेकर पीजेएमसीएच पहुंच गये. नगर थाना की पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान लिया और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है