20 लीटर अवैध शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार, जेल
बंगाल से बिहार के भागलपुर ले जा रहे थे शराब.
पिनरगड़िया स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने की छापेमारी सुल्तानगंज का मनोज व नाथनगर का अमर पकड़ाये कवि गुरु एक्सप्रेस से भागलपुर ले जा रहे थे शराब प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा (दुमका) आरपीएफ के जवानों ने एसआइ सुरजीत सरकार के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रामपुरहाट-शिकारीपाड़ा के बीच दुमका जिला के पिनरगड़िया रेलवे स्टेशन में 20 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब को कवि गुरु एक्सप्रेस से बिहार के भागलपुर ले जाने की तैयारी थी. माना जा रहा है कि ये दोनों अक्सर झारखंड-बंगाल से भागलपुर में ले जाकर अवैध तरीके से शराब बेचा करते थे. सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने भागलपुर सुल्तानगंज के मनोज कुमार व नाथनगर के अमर कुमार को गिरफ्तार करने के बाद शिकारीपाड़ा पुलिस को सौंप दिया. एसआइ सुरजीत सरकार ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में एसआइ श्री सरकार ने बताया कि 19 जुलाई को मनोज कुमार व अमर कुमार को पिनरगड़िया रेलवे स्टेशन में 20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पाया गया. थाना में उपरोक्त दोनों के विरुद्ध कांड संख्या 75/25 दर्ज किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
