दो दर्जन पारा शिक्षकों को मिला सहायक आचार्य का नियुक्ति पत्र

गैर पारा शिक्षक में एक विज्ञान व एक प्राइमरी में हुए नियुक्त. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया.

By BINAY KUMAR | November 29, 2025 11:45 PM

जामा. जामा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 24 पारा शिक्षकों को सहायक आचार्य पद के लिए शुक्रवार को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. इसमें वर्ग 1-5 के लिए यूएमएस भोड़ाबाद शिकारपुर से मनोज कुमार मंडल, यूएमएस उदलखाप से हरगौरी राउत, यूपीएस कटनिया से राजेंद्रनाथ मांझी, यूएमएस बाबुपुर से रंजीत प्रसाद साह, यूपीएस बाघमारा तपसी से नरेश पंडित को देवघर जिला में पदस्थापित किया गया है. वहीं एनपीएस शंकरपुर झगराही से लक्ष्मी प्रसाद यादव को वर्ग 1-5 में पूर्वी सिंहभूम जिला, यूएमएस रामपुर से नवगोपाल चंद्र को वर्ग 1-5 में धनबाद जिला, यूएमएस प्रानचक से मनोज कुमार साह, यूएमएस बंहिता से पारसनाथ यादव, यूपीएस कदमपुर से भूपेंद्र कुमार राय, यूपीएस दांदो डुमरिया से प्रमोद कुमार बास्की, यूएमएस मांगुरडीह से रजत रंजन को वर्ग 1-5 में दुमका जिला आवंटित किया गया है. इधर, वर्ग 6-8 में यूएमएस नाचनगड़िया से धर्मेंद्र कुमार राय, पीएस नवाडीह से नीरज कुमार, यूपीएस चिगलपहाड़ी से मनोहर प्रसाद साह को दुमका जिला, यूएमएस जामदली पहाड़पुर से राजकुमार यादव, यूएमएस आसनथर से रजनीश कुमार, यूएमएस वेदिया से राजेश भारती को देवघर जिला में पदस्थापित किया गया है. साथ ही यूएमएस परगाडीह से ज्योत्सना गुइ को जामताड़ा जिला में नियुक्त किया गया है. इसके पूर्व 2 सितंबर 2025 को यूएमएस आसनथर से निशांत कुमार, यूएमएस कुशमाहा से चंडी प्रसाद ठाकुर, यूएमएस फुलोपानी से संतोष कुमार साह वर्ग 6-8 में विज्ञान विषय में दुमका जिला में योगदान कर चुके हैं. इधर, यूपीएस दीघी से रमेश प्रसाद साह, यूएमएस भटनिया से रामकृष्ण कुंवर वर्ग 1-5 में गोड्डा जिला में योगदान कर चुके हैं. जबकि गैर पारा शिक्षक में कुमारी श्रावणी यादव का विज्ञान संकाय में संत जोसेफ एमएस गुहियाजोरी में इस वर्ष के सितंबर माह प्रतिनियुक्ति की गयी है. चंडी प्रसाद ठाकुर को जामा प्रखंड के यूएमएस मधुबन में प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही गैर पारा में नितेश कुमार को वर्ग 1-5 में नियुक्ति पत्र दिया गया है. सभी नियुक्त सहायक आचार्य काफी खुश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है