जोरिया व चेकडैम से दो अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार के निर्देश पर एएसआइ रमेश भगत के नेतृत्व में पुलिस जोरिया पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला.
कोआम पंचायत के बसबेरवा व जामा के हरिणगोहाल गांव की घटना प्रतिनिधि,रामगढ़/जामा रामगढ़ पुलिस ने गुरुवार दोपहर थाना क्षेत्र की कोआम पंचायत के बसबेरवा गांव के पास बहने वाली जोरिया पर बने चेकडैम से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. चेक डैम के पास मवेशी चराने आये ग्रामीणों ने डैम में जमा पानी में एक व्यक्ति का शव उपलाते देखा. इसकी सूचना रामगढ़ थाने को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार के निर्देश पर एएसआइ रमेश भगत के नेतृत्व में पुलिस जोरिया पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है. वह पैंट तथा शर्ट पहने हुए था. आशंका है कि व्यक्ति की मौत कई दिनों पहले पानी में डूबने के कारण हुई होगी. पानी में रहने के कारण मृतक का शरीर काफी सूज गया था. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दुमका भेजा गया है. शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. इधर, जामा थाना अंतर्गत ढोड़ली पंचायत के हरिण गोहाल गांव के पास बहने वाली टेपरा नदी में भी अज्ञात शव मिला. प्रारंभिक दृष्टि से लगता है कि शव नदी में बहते हुए चट्टानों के बीच फंस गया था. जामा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी है. मृतक गंजी और जांघिया पहने हुए था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
