मसलिया पुलिस ने दो साइबर अपराधी को पकड़कर भेजा जेल

बीते शाम पुलिस ने छापेमारी कर खुटोजोरी गांव से असरफुल अंसारी (23) एवं बड़ा डुमरिया गांव से तनवीर अंसारी (25) को साइबर अपराध के आरोप में पकड़ा है.

By RAKESH KUMAR | May 8, 2025 11:46 PM

मसलिया. मसलिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बीते शाम पुलिस ने छापेमारी कर खुटोजोरी गांव से असरफुल अंसारी (23) एवं बड़ा डुमरिया गांव से तनवीर अंसारी (25) को साइबर अपराध के आरोप में पकड़ा है. आरोपियों ने फर्जी सिम का उपयोग कर लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी की थी. फर्जी तरीके से कस्टमर केयर बनाकर विभिन्न कंपनी के लोन देने व बंद करने के नाम पर ठगी करने का सिलसिला जारी था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को उनके गांव से पकड़ा है. रंगे हाथों दोनों युवक को साइबर अपराध करते हुए पकड़ा गया. साइबर गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने लगातार छापेमारी कर रहे हैं. आरोपियों ने अपराध स्वीकारा है. इस संबंध में मसलिया पुलिस ने कांड संख्या 26/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है