राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता से लौटे ईशान आनंद का किया स्वागत

टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है.

By RAKESH KUMAR | January 12, 2026 11:24 PM

दुमका. 69वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तहत हैंडबॉल अंडर-14 वर्ग में राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर लौटे जिले के होनहार खिलाड़ी ईशान आनंद का दुमका पहुंचने पर खेलप्रेमियों और हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से अभिनंदन किया. इसमें ईशान आनंद ने टीम के सदस्य के रूप में बिहार, शिशु भारती और आइसीएसइ की टीमों को पराजित करने में अहम भूमिका निभायी. हालांकि झारखंड की टीम हरियाणा से पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है. दुमका से एकमात्र खिलाड़ी के रूप में चयनित ईशान आनंद प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आये. उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके खेल को और निखारने में मदद करेगा. भविष्य में वे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. ईशान आनंद, पिता भजन कुमार मंडल, गिधनी पहाड़ी (दुमका) निवासी हैं. दुमका के सेक्रेड हर्ट स्कूल के नवीं कक्षा के छात्र हैं. उन्होंने 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक रांची के खेलगांव में आयोजित राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया था. इसके बाद उनका चयन राज्य टीम में हुआ और उन्होंने 5 से 10 जनवरी तक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व किया. ईशान को दुमका में कोच अमित कुमार पाठक के मार्गदर्शन में नियमित प्रशिक्षण मिला है. कोच के कुशल निर्देशन और ईशान की निरंतर मेहनत के परिणामस्वरूप उन्हें यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई. ईशान की उपलब्धि पर जिला हैंडबॉल संघ, दुमका के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बधाई देनेवालों में संघ के सचिव अमित कुमार पाठक, कार्यवाहक अध्यक्ष अमित कुमार, कोषाध्यक्ष दाऊद अली, उपाध्यक्ष भजन कुमार मंडल, सहसचिव संतोष गोस्वामी, शंभू रजक समेत अन्य पदाधिकारी एवं खेलप्रेमी शामिल थे. सभी ने आशा जतायी कि ईशान आनंद आनेवाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दुमका और झारखंड का नाम रोशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है