चर्चित गैंगस्टर अमरनाथ सिंह हत्याकांड में दो आरोपियों की हुई पेशी

अमरनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बाद में इन आरोपियों की संलिप्तता भी पायी गयी.

By BINAY KUMAR | November 27, 2025 10:56 PM

दुमका कोर्ट. जमशेदपुर के चर्चित गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की बासुकिनाथ में हुई हत्याकांड मामले में चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में गुरुवार को दो आरोपियों गणेश सिंह एवं राजा शर्मा की पेशी हुई. जहां न्यायालय ने भादवि की धारा 302/201 और आर्म्स एक्ट की धारा 27/35 के तहत आरोप पढ़कर सुनाया, जिसपर आरोपियों ने इंकार किया. यह घटना 27 जुलाई 2023 की है. उस रात अमरनाथ सिंह अपने घरवालों के साथ बासुकिनाथ मंदिर से पूजा कर नंदी चौक के पास पहुंचा था. वहीं अमरनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बाद में इन आरोपियों की संलिप्तता भी पायी गयी. गुरुवार को इन दोनों आरोपी को न्यायालय में जब पेश करने के लिए लाया गया, तब चार-पांच गाड़ी में करीब एक दर्जन से अधिक लोग कचहरी परिसर की घेराबंदी किए हुए थे. जिसमें गनमैन भी थे. कचहरी परिसर में सनसनी तब फैल गयी जब नगर थाना पुलिस को कोर्ट में पेशी के दौरान गैंगेस्टर आरोपियों पर हमले की आशंका की सूचना मिली. सूचना पर नगर थाना के एआई दीपक सोरेंग के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल कचहरी परिसर में पहुंची. नगर थाना से टाइगर मोबाइल, पीसीआर वैन एवं एक जीप में पुलिस बल भी कचहरी परिसर पहुंची. जहां सभी तलाशी एवं सघन जांच करते हुए कोर्ट में पेशी करने दिया गया. गैंगस्टर आरोपियों को न्यायालय की कार्रवाई पूरी होने के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था में सकुशल कचहरी परिसर से बाहर निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है