गोलबंधा पहाड़ के पास ट्रक गड्ढे में गिरा, चालक जख्मी

गोबिंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर गोलबंधा गांव के तीखे मोड़ पर हादसा.

By ANAND JASWAL | October 24, 2025 7:27 PM

दलाही. गोबिंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर गोलबंधा गांव के तीखे मोड़ पर मकई लोड ट्रक शुक्रवार अहले सुबह पलट गया. ट्रक दुमका से जामताड़ा जा रहा था. ट्रक के चालक तथा खलासी को हल्की चोट आई है. सुबह होते ही मसलिया थाना पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची. जानकारी के अनुसार दूसरे ट्रक में बोरा को शिफ्ट कराया जा रहा है, ताकि मकई को गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके और ट्रक को उठवाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है