विभिन्न विद्यालयों में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
अलग राज्य निर्माण आंदोलन के सूत्रधार, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गुरुवार को जिले के कई विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गयी.
दुमका. झारखंड अलग राज्य निर्माण आंदोलन के सूत्रधार, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गुरुवार को जिले के कई विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गयी. कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण किया. दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. रामगढ़ प्रखंड के गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल खुटहन, प्राथमिक विद्यालय सरसा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीडीह, राजकीय मध्य विद्यालय गम्हरिया हाट, प्लस टू हाइस्कूल ठाड़ीहाट कुशियाम, प्राथमिक विद्यालय लौढिया, प्राथमिक विद्यालय सिमरा, बिरसा मुंडा हाइस्कूल, प्लस टू हाइस्कूल रामगढ़ और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय समेत सभी स्कूलों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. शिक्षकों ने गुरुजी के जीवन, संघर्ष और योगदान पर प्रकाश डाला. जबकि जरमुंडी प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमगाछी में भी श्रद्धांजलि सभा हुई. प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार और मनोज कुमार के नेतृत्व में छात्रों व शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं जामा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय उपरबहाल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाचनगड़िया, मध्य विद्यालय अमलाचातर, मवि चिकनियां, मवि जामा, उवि प्राणचक, उवि कोलहड़िया, उवि तपसी, उवि फुलोपानी समेत दर्जनों स्कूलों में श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान शिक्षकों ने गुरुजी के जीवन पर चर्चा की. प्लस टू हाई स्कूल सरैयाहाट में प्रभारी प्राचार्य वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा हुई. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड की राजनीति के महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं, जिन्होंने राज्य की पहचान और अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
