बदले से नहीं, बदलाव से आदिवासी समाज होगा सशक्त

चांदनी चौक पर सिदो कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

By RAKESH KUMAR | August 9, 2025 11:25 PM

काठीकुंड. काठीकुंड स्थित चांदनी चौक में आदिवासी क्लब काठीकुंड द्वारा सिदो-कान्हू प्रतिमा परिसर में सादा समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि दुमका सांसद नलिन सोरेन, जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा, सांसद प्रतिनिधि जॉन सोरेन ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दिशाेम गुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सांसद श्री सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज को बदले की भावना नहीं बल्कि बदलाव का प्रण लेना पड़ेगा. समाज तभी सशक्त होगा, जब हमारा समाज शिक्षित होगा. कृषक से लेकर एक पदाधिकारी बनाने के लिए आदिवासी समाज के युवाओं को तराशना होगा. हाल ही में जेपीएससी में चयनित युवाओं को प्रेरणास्रोत बनाते हुए शिक्षा में जीतोड़ मेहनत करने की अपील उपस्थित युवाओं से की. जिप अध्यक्ष गुरुजी की अंतिम यात्रा के सफर को याद करते हुए भावुक हो पड़ीं. बताया कि उनके अंतिम यात्रा पर किस तरह नेता, मंत्री व आम लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी. अपने राज्य के प्रति उनके समर्पण और आदिवासी समाज के हक के लिए उनके जुझारूपन को प्रेरणा बना कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए स्वर्णिम आदिवासी समाज को गढ़ने की अपील क्लब सदस्यों से की. सांसद प्रतिनिधि जॉन सोरेन ने विश्व भर में आदिवासी समाज की विशेषता बताते कई अहम जानकारी साझा की. कहा कि अब वो वक्त आ चुका है, जहां आदिवासी समाज को शिक्षा को ही अपना हथियार बनाना होगा, वरना समाज आगे की ओर नहीं बल्कि और पीछे चला जायेगा. वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रवीर सोरेन ने आदिवासी दिवस के पीछे के इतिहास को बताया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, उपाध्यक्ष सनाऊल अंसारी, सचिव सिमोन टुडू, वरिष्ठ कार्यकर्ता गौरीशंकर भगत, जीवनेश सोरेन, मानवेल मुर्मू, क्लब अध्यक्ष विमल सोरेन, बालकिशोर विभिन्न पंचायतों के मुखिया समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है