सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में मना आदिवासी दिवस

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय छात्र परिषद अध्यक्ष श्याम देव हेंब्रम व पीएचडी शोधार्थी रितेश मुर्मू रहे.

By ANAND JASWAL | August 8, 2025 8:45 PM

संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय छात्र परिषद अध्यक्ष श्याम देव हेंब्रम व पीएचडी शोधार्थी रितेश मुर्मू रहे. छात्राओं ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन कल्चरल क्लब की छात्राओं किरण मुर्मू और सुषमा हांसदा ने किया. उद्घाटन विद्यालय सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, प्राचार्य देव प्रिया मुखर्जी और इंद्रजीत प्रसाद भगत ने संयुक्त रूप से किया. छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में गीत-संगीत प्रस्तुत किए. आयोजन में अभिभावक भी शामिल हुए. अंत में अतिथियों को अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है