पांच दिनों से धड़ल्ले से काटे जा रहे थे पेड़, पहले ही दो ट्रक लकड़ियां हो चुकी हैं गायब

जमीन विवाद की वजह से पेड़ों की अवैध कटाई का हो पाया खुलासा

By RAKESH KUMAR | April 21, 2025 11:31 PM

रानीश्वर. प्रखंड के धाधका जामजुड़ी गांव में जमीन विवाद के कारण रविवार शाम कीमती लकड़ी से लदा एक ट्रक (नंबर AS 17 C 6450) और एक हाइड्रा जब्त किया था. सीओ शादां नुसरत को पेड़ों की कटाई की शिकायत मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर वाहन जब्त कर आसनबनी वन परिसर में रखवाया था. स्थान की कमी के कारण सोमवार को दोनों वाहनों को सुरक्षा के मद्देनजर दुमका वन परिसर भेज दिया गया. वनपाल तरणी मंडल ने बताया कि वन विभाग को केवल वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. आगे की कार्रवाई सीओ द्वारा की जाएगी. सीओ शादां नुसरत ने बताया कि बिना अनुमति के इतने पेड़ों की कटाई पर्यावरण के लिए हानिकारक है और इसकी जांच की जायेगी. पेड़ काटने वाले उत्तर प्रदेश और पलामू के रहने वाले हैं. धाधका गांव में लगभग डेढ़ बीघा जमीन पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों की कटाई पिछले पांच दिनों से की जा रही थी और इससे पहले भी दो ट्रक लकड़ी ले जाई जा चुकी है. ये यूकेलिप्टस के पेड़ वन विभाग ने लगभग बीस साल पहले लगाए थे. गांव के आसपास कई और जमाबंदी जमीनों पर भी पेड़ लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है