एफटीके किट से जल की गुणवत्ता जांच की मिली ट्रेनिंग

प्रखंड सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जल जांच, जल गुणवत्ता निगरानी और अनुश्रवण को लेकर जल सहियाओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया.

By ANAND JASWAL | December 9, 2025 6:50 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जल जांच, जल गुणवत्ता निगरानी और अनुश्रवण को लेकर जल सहियाओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान जिला समन्वयक सनाउल अंसारी ने जल का पीएच मान, कुल कठोरता, क्लोराइड, क्षारीयता, लौह तत्व, नाइट्रेट, फॉस्फेट, अमोनिया और सल्फेट समेत विभिन्न तत्वों की जांच की प्रक्रिया का विस्तृत प्रदर्शन किया. कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार लोहरा ने सभी जल सहियाओं को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के बाद वे अपने-अपने गांव में उपलब्ध सभी जल स्रोतों की जांच एफटीके किट के माध्यम से करें. पांच सक्रिय महिलाओं को भी जल जांच का प्रशिक्षण दें. उन्होंने सभी जल जांच रिपोर्ट को डब्ल्यूक्यूएमआइएस पोर्टल पर अपलोड करने पर जोर दिया. बीडीओ एजाज आलम ने स्कूलों, पंचायत भवनों और आंगनबाड़ी केंद्रों के जल स्रोतों की अनिवार्य जांच करने तथा ग्रामीणों को बिना जांच किए जल उपयोग न करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिया. इस दौरान एफटीके किट का वितरण भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है