शैक्षिक कार्यक्रमों के प्रभावशाली संचालन के लिए प्रशिक्षण

संकुल साधन सेवी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी क्षमता संवर्धन कार्यशाला हुई. रामगढ़, रानीश्वर, सरैयाहाट, काठीकुंड एवं शिकारीपाड़ा के प्रखंड शिक्षा परियोजना कर्मियों ने भाग लिया.

By BINAY KUMAR | November 26, 2025 11:11 PM

दुमका नगर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दुमका में बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्राचार्य आशीष कुमार हेंब्रम के निर्देशन में कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप फॉर बीआरपी एंड सीआरपी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें दुमका जिले के पांच प्रखंड रामगढ़, रानीश्वर, सरैयाहाट, काठीकुंड एवं शिकारीपाड़ा के प्रखंड शिक्षा परियोजना कर्मियों ने भाग लिया. इसके पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन भारतीय संस्कृति के अनुरूप दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी, सभी संकाय सदस्यों एवं अतिथियों ने सम्मिलित रूप से किया. मंच संचालन, स्वागत भाषण डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश ने किया. विषय प्रवेश कराते हुए उन्होंने कहा कि संकुल साधन सेवी हमारी शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ है, विभागीय कार्यक्रमों को चलाने के लिए शिक्षकों एवं विभाग के बीच यह सेतु का काम करते है, जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लागू करने में उनकी भूमिका बेहद अहम है. प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी ने सभी संकुल साधन सेवियों से प्रशिक्षण में रिपोर्टिंग में आईसीटी के उपयोग अच्छे से सीखने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सुबल कपूर द्वारा स्कूल विजिट रिपोर्टिंग, यू-डायस प्लस, रिपोर्टिंग में आईसीटी के उपयोग, मिड डे मील, समग्र शिक्षा एवं बालिका शिक्षा पर विभागीय कार्यक्रमों एवं इससे संबंधित रिपोर्टिंग सरलता पूर्वक कैसे किया जाए, इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. संकाय सदस्य रेखा साव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों की चर्चा के साथ शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में संकुल साधन सेवी की भूमिका तथा विद्यालय अनुश्रवण के दौरान किस प्रकार शिक्षकों को मेंटरिंग किया जाए, क्लासरूम ऑब्जर्वेशन, अकादमिक सपोर्ट दिये जाने के विषय में बताया तथा गूगल फॉर्म का उपयोग करना सिखाया. अंतिम सत्र में सभी से कार्यशाला से संबंधित फीडबैक लिया गया एवं सभी को कार्यशाला में भाग लेने हेतु प्रमाण पत्र भी दिया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में डायट संकाय सदस्य किशोर कुमार मंडल, सुब्रत गोराई, चांदनी कुमारी, लेखापाल ओमप्रकाश एवं सनातन टुडु की उल्लेखनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है