कंटेनर की टक्कर से टेलर चालक की मौत, एक घायल

एनएच 114 ए में दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर-दासोरायडीह के आगे महालक्ष्मी होटल के पास हादसा

By RAKESH KUMAR | September 7, 2025 11:30 PM

दुमका. एनएच 114 ए में दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर-दासोरायडीह के आगे महालक्ष्मी होटल के पास कंटेनर और टेलर के बीच आमने-सामने टक्कर में चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरे का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के धौनी गांव के 42 वर्षीय मनोज ठाकुर के रूप में हुई है, जो टेलर का चालक था. जबकि गंभीर रूप से घायल कंटेनर चालक की पहचान अभी तक नहीं हुई है. वह फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है. जानकारी के अनुसार के रविवार को दुमका रामपुरहाट मुख्य मार्ग में दासोरायडीह के महालक्ष्मी होटल के पास टेलर और कंटनेर में जोरदार टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ी के सामने का हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. मुफस्सिल पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया है. हालांकि अभी तक गंभीर रूप से घायल चालक के परिजनों के नहीं पहुंचने के कारण पहचान नहीं सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है