बीएआरसी से आइआइटी बॉम्बे तक किया भ्रमण
दुमका के 20 मेधावी छात्रों ने किया मुंबई का एजुकेशनल एक्सपोजर विजिट
दुमका. दुमका जिला प्रशासन द्वारा जिलास्तरीय परीक्षा के माध्यम से चयनित 20 मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित शैक्षणिक एक्सपोजर विजिट का समापन छात्रों के लिए प्रेरणादायक अनुभवों के साथ हुआ. यह दल जिला कल्याण पदाधिकारी गौतम मोदी के नेतृत्व में शैक्षणिक उद्देश्यों से 26 से 30 नवंबर तक मुंबई में विभिन्न प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, शैक्षणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया. यात्रा के पहले चरण में 28 नवंबर को छात्रों ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (अीएआरसी), ट्रॉम्बे का भ्रमण किया, जहां उन्हें परमाणु ऊर्जा, नाभिकीय तकनीक व भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी मिली. दूसरे दिन 29 नवंबर को छात्रों ने भारतीय नौसेना के पश्चिमी नौसेना कमान के अंतर्गत आइएनएस बेतवा और आइएनएस सिंधुरत्न का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने पश्चिमी डॉकयार्ड संग्रहालय, गेटवे ऑफ इंडिया, जहांगीर आर्ट गैलरी और विश्व प्रसिद्ध एलिफेंटा गुफाओं का भ्रमण कर भारतीय इतिहास, सांस्कृतिक विरासत एवं समुद्री सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. यात्रा के अंतिम दिन 30 नवंबर को छात्रों ने आइआइटी बॉम्बे की शैक्षणिक यात्रा में भाग लिया. यहां छात्रों ने उच्चस्तरीय प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी का अवलोकन किया. आइआइटी के शोधार्थियों व संकाय सदस्यों ने छात्रों को शोध, नवाचार एवं वैज्ञानिक करियर के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन दिया. दुमका जिला प्रशासन की पहल छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, उच्च शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करने और भविष्य में विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
