हादसा : यात्रियों से भरा टोटो पलटा, महिला का हाथ टूटा

दुमका-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग सरडीहा के पास हुई घटना

By ANAND JASWAL | September 7, 2025 7:09 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग सरडीहा के पास यात्रियों से भरा टोटो पलट गया. टोटो में अधिक पैसेंजर चढ़ाने के कारण मेन रोड में पलट गया. टोटो में सवार यात्रियों में से महिला का हाथ टूट गया. अन्य सवार यात्री मामूली रूप से सभी घायल हो गये. सभी यात्री टोटो में सवार होकर बस स्टैंड जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर पीजेएमसीएच रेफर किया. दुर्घटना के बाद टोटो चालक भाग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है