आदिवासी : क्विज व भाषण के अव्वल बच्चे हुए सम्मानित

विवाह भवन, शिकारीपाड़ा में प्रखंडस्तरीय आयोजन समिति व प्रवाह संस्था के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.

By ANAND JASWAL | August 9, 2025 7:03 PM

शिकारीपाड़ा. विवाह भवन, शिकारीपाड़ा में प्रखंडस्तरीय आयोजन समिति व प्रवाह संस्था के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. समाजसेवी हाबिल मुरमू ने बताया कि 1994 में संयुक्त राष्ट्र ने 9 अगस्त को आदिवासी अधिकार और संस्कृति संरक्षण हेतु दिवस घोषित किया. प्रवाह के परियोजना समन्वयक प्रेम कुमार ने बाल संरक्षण व मानव तस्करी उन्मूलन के प्रयास बताए. जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश हांसदा ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. क्विज व भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई और विजेताओं को प्राचार्या प्रमोदिनी सोरेन ने पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है