गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण से तीन अनुपस्थित, शो-कॉज
विशेष गहन पुनरीक्षण की बाबत द्वितीय बैच के प्रशिक्षण का आयोजन सहायक निर्वाचक निबंधन सह बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में किया जा रहा है.
रानीश्वर. विशेष गहन पुनरीक्षण की बाबत द्वितीय बैच के प्रशिक्षण का आयोजन सहायक निर्वाचक निबंधन सह बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में किया जा रहा है. बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची तैयार करने संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी. बताया गया कि अंतिम विशेष गहन पुनरीक्षण 2003 में किया गया था. वर्ष 2003 में तैयार मतदाता सूची के आधार पर वर्ष विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्यक्रम की शुरुआत की जानी है. इस दौरान ऐसे नागरिक जिनके माता-पिता अथवा उनका नाम वर्ष 2003 के मतदाता सूची में अंकित नहीं है. उन्हें गणना प्रपत्र और घोषणा पत्र के साथ 11 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज देना आवश्यक है. प्रशिक्षण में चार बीएलओ पर्यवेक्षक व 34 बीएलओ उपस्थित थे. अनुपस्थित तीन बीएलओ को शो-कॉज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
