लीड : सूर्या हांसदा प्रकरण की सीबीआइ जांच कराये सरकार

झारखंड क्रांति सेना और छात्र समन्वय समिति के संयुक्त बैनर तले एसपी कॉलेज चौक दुमका में रविवार को सूर्या हांसदा हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री और आदिवासी कोटे के विधायकों-सांसदों का पुतला दहन किया गया.

By ANAND JASWAL | August 24, 2025 8:41 PM

मांग. क्रांति सेना और छात्र समन्वय समिति ने सीएम, सांसद व विधायक का फूंका पुतला, संवाददाता, दुमका झारखंड क्रांति सेना और छात्र समन्वय समिति के संयुक्त बैनर तले एसपी कॉलेज चौक दुमका में रविवार को सूर्या हांसदा हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री और आदिवासी कोटे के विधायकों-सांसदों का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर सभी युवाओं ने झारखंड सरकार से मांग की कि वह इस मामले में सरकार सीबीआद जांच की अनुशंसा करें, अन्यथा आने वाले समय में वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. झारखंड क्रांति सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अमर मरांडी ने कहा कि झारखंडी आदिवासियों के ऊपर अत्याचार हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने स्वार्थ खातिर चुप्पी साधे हैं. इन्हें आदिवासियों के मर मिटने का कोई फिक्र नहीं, सिर्फ आदिवासी वोट से मतलब है. छात्र समन्वय समिति के नेता श्यामदेव हेंब्रम ने कहा कि अगर अब नये हूल का आगाज नहीं किया तो आने वाले समय में संताल परगना से संताल मिट जायेगा. सूर्या के न्याय का संघर्ष हम सभी झारखंडवासियों के लिए न्याय साबित होगा. क्रांति सेना के केंद्रीय महासचिव निखिल मुर्मू ने कहा कि आदिवासी कोटे के विधायक सांसद मूकदर्शक बने हैं. आदिवासियों के ऊपर लगातार शोषण अत्याचार जुल्म हो रहे हैं. लेकिन यह अपने मुंह नहीं खोल रहे.छात्र नेता राजीव बास्की ने कहा कि लगातार झारखंडियों के ऊपर ऐसी घटनाओं की पुनरावृति हो रही है. पर अब सरकार सिर्फ लूट खसोट करने में व्यस्त है. जिस प्रकार से सूर्या की हत्या की गयी है. यह दर्शाता है कि झारखंड में माफिया राज हावी है. पुलिस प्रशासन इनके दलाली करने का काम कर रहा है. विकास यादव ने कहा कि सभी आदिवासियों को एक साथ एक स्वर में सूर्या हांसदा के न्याय के लिए लड़ना होगा. अबुआ सरकार में लगातार बेटियों के ऊपर जुल्म और उनकी हत्याएं हो रही है, लेकिन सरकार सख्त कार्रवाई नहीं कर रही, कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण उनका परिवार है, जहां उनकी बेटी को हत्या कर दी गयी थी. इस अवसर पर डोनाल्ड, रितेश, अमित, राजू, फ्रांसिस, लवकुश, रवि राज, सुरेश, रंजू, नमन, राजेंद्र, बाबूधन, दास, रोहित, रोशनी, सविता, मनीषा, सोनी आदि मौजूद थे. गिधबन्ना में सीएम का पुतला फूंक कर जताया विरोध प्रतिनिधि, रामगढ़. झारखंड क्रांति सेना कीप्रखंड इकाई ने रविवार को गिधबन्ना में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. कहा कि सूर्या हांसदा की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत को राज्य सरकार के संरक्षण में पुलिस द्वारा की गयी राजनीतिक हत्या है. पुतला दहन का नेतृत्व झारखंड क्रांति सेना के प्रखंड उपाध्यक्ष रमेश मरांडी ने किया. सूर्या हांसदा को गरीबों तथा आदिवासियों का संरक्षक तथा अवैध खान माफिया का विरोधी बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि अवैध खनन का विरोध करने की कीमत सूर्या हांसदा को जान देकर चुकानी पड़ी. वक्ताओं ने सूर्या हांसदा मुठभेड़ की सीबीआइ से जांच करने की मांग भी की. मौके पर रमेश मरांडी, शैलेंद्र हेम्ब्रम, डेनियल टुडू, श्यामलाल हेंब्रम, सुरेंद्र हांसदा, इसाक टुडू, सुबोध किस्कू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है