बुधुडीह के युवाओं ने झाड़ी को साफ कर बनाया रास्ता
बृंदावनी पंचायत के पहाड़ के ऊपर बसे सड़कविहीन बुधुडीह गांव के आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के युवाओं ने श्रमदान कर गांव तक पहुंचने के लिए झाड़ी जंगल साफ कर अस्थायी रूप से सड़क बनायी है.
रानीश्वर. बृंदावनी पंचायत के पहाड़ के ऊपर बसे सड़कविहीन बुधुडीह गांव के आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के युवाओं ने श्रमदान कर गांव तक पहुंचने के लिए झाड़ी जंगल साफ कर अस्थायी रूप से सड़क बनायी है. बुधुडीह के विष्णु सिंह के अगुआई में पहाड़िया समुदाय के युवाओं ने पहाड़ किनारे झाड़ी जंगल साफ किया है. अस्थायी रूप से सड़क बनाकर किसी तरह आना जाना कर रहे हैं. पहाड़ के ऊपर बसे बृंदावनी पंचायत के दुखियाडीह, बाथानबेड़ा होते हुए सुंदरडीह तक एक दशक पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क बनायी गयी है. पर सुंदरडीह से चुआपानी, पाकुड़तला बुधुडीह गांव तक सड़क नहीं बनी है. सुंदरडीह से बुधुडीह तक ग्रामीण जिस अस्थायी कच्ची सड़क से आना जाना करते थे. वह सड़क धान खेत होकर है. इस साल अच्छी बारिश होने से सुंदरडीह के पास खेतों में धानरोपनी किये जाने से यातायात बंद हो गया था. तब बुधुडीह के पहाड़िया समुदाय के युवाओं ने पहल करते हुए सुंदरडीह के पास पहाड़ किनारे झाड़ी जंगल साफ कर किसी तरह आने जाने के लिए अस्थायी सड़क बनाया है. विष्णु सिंह ने बताया कि आजादी के 70 साल बाद अभी तक पहाड़ के ऊपर चुआपानी, पाकुड़तला व बुधुडीह गांव तक सड़क नहीं बनी है, जबकि बुधुडीह में आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोग भी निवास करते हैं. इस पर न तो राज्य सरकार की ध्यान है. न ही केंद्र सरकार का ध्यान है. परेशानी हम ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है. श्रमदान कर सड़क बनाने वालों में विष्णु सिंह, अमर सिंह, संजय पुजहर, मेघवाल सिंह, शिवनाथ सिंह, महेंद्र पुजहर, सलदेव पुजहर आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
