लॉज में युवक ने फंदे से लटक कर की खुदकुशी

पढ़ाई के साथ-साथ करता था फाइनांस कंपनी में करता था काम

By RAKESH KUMAR | November 21, 2025 11:44 PM

दुमका. रसिकपुर मोहल्ले स्थित लॉज में गुरुवार देर रात 22 वर्षीय युवक ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के भतुड़िया गांव निवासी संदीप कुमार मंडल के रूप में हुई है. वह दुमका में किराये के लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. फाइनांस कंपनी में काम भी करता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची. बताया गया कि युवक ने कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे खुदकुशी कर ली. कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों के दुमका पहुंचने पर उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से लिखित आवेदन लेते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया. मामले की जांच नगर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है