दीये से खपरैल घर जलकर स्वाहा, दो लाख की क्षति

मसलिया प्रखंड क्षेत्र पिंडारी गांव की घटना

By RAKESH KUMAR | June 16, 2025 12:03 AM

दलाही. मसलिया प्रखंड क्षेत्र पिंडारी गांव के खपरैल घर देर शाम जलकर स्वाहा हो गया. जानकारी के अनुसार घर विश्वनाथ दे का था. आग लगने का कारण दीया जलते छोड़ घर से निकलना बताया जा रहा है. शाम के समय घर में दीया जलाकर महिला घर से निकली थी और दूसरे घर चली गयी थी. अचानक घर पर आग की लपटें दिखाई दी. आनन-फानन में पूरे पिंडारी के गांव के लोग पानी से आग बुझाने की कोशिश करने लगा. अंततः खपरैल घर पूर्णतया जलकर खाक हो गया. विश्वनाथ दे के अनुसार लगभग दो लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है