काठीकुंड की छात्रा की टीम ने जीता रोल प्ले में पुरस्कार

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में जिलास्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By ANAND JASWAL | September 19, 2025 7:25 PM

संवाददाता, दुमका जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में जिलास्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग नवम के बच्चों ने भाग लिया. प्रखंडस्तर पर चुनकर आयी टीम ने स्वस्थ बढ़ना, मादक पदार्थ के सेवन पर रोकथाम एवं प्रबंधन, जेंडर समानता, प्रजनन और एचआइवी की रोकथाम तथा इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने जैसे थीम पर अभिनय प्रस्तुत किया. इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय संस्कृति के अनुरूप दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता के निर्णायक अभिनेता व निर्माता निर्देशक नवीन चंद्र ठाकुर, साइंस फॉर सोसाइटी के सचिव शिशिर घोष व सभी संकाय सदस्यों ने सम्मिलित रूप से किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय काठीकुंड की छात्रा सजीना मरांडी और ग्रुप ने एड्स से बचाव पर अभिनय प्रस्तुत कर प्राप्त किया, जबकि दूसरा स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जामा की श्वेता किरण और ग्रुप ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर अभिनय कर प्राप्त किया, जबकि तीसरा स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोपीकांदर की छात्रा पूनम कुमारी एवं ग्रुप ने जेंडर समानता पर अभिनय प्रस्तुत कर प्राप्त किया. विजेता टीम को ट्रॉफी एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया गया. मंच संचालन, स्वागत भाषण, विषय प्रवेश डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश ने किया. सफल संचालन में डायट संकाय सदस्य किशोर कुमार मंडल, सुब्रत गोराई, चांदनी कुमारी, प्रकाश हेंब्रम, लेखापाल ओमप्रकाश व सनातन टुडू की उल्लेखनीय भूमिका रही. मौके पर मिठू सेन नंदी, कुसुम बास्की, मलय राय, छाया रानी तथा कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है