जवान का शव दुमका पहुंचने पर दी गयी अंतिम विदाई
रामगढ़ जिले में बुधवार शाम सड़क दुर्घटना में मृत सीआरपीएफ जवान संजय पांडेय का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम दुमका लाया गया.
दुमका. रामगढ़ जिले में बुधवार शाम सड़क दुर्घटना में मृत सीआरपीएफ जवान संजय पांडेय का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम दुमका लाया गया. जैसे ही जवान का शव शहर के डंगालपाड़ा स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचा, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. संजय पांडेय दो बच्चों के पिता थे और उनकी पोस्टिंग रामगढ़ जिले में थी. बुधवार की शाम वे ड्यूटी के दौरान बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार देर शाम उनका शव दुमका लाया गया. शव को देखते ही पत्नी प्रीति का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों के साथ-साथ मोहल्लेवासियों, मित्रों और जान-पहचान वालों की आंखें नम हो गयीं. जवान के सम्मान में गुरुवार देर शाम शव यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इसके बाद विजयपुर स्थित मुक्तिधाम में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद लोगों ने नम आंखों से वीर जवान को अंतिम विदाई दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
