कीचड़ से भरी है पिंडारी गांव की सड़क, आवागमन हुआ मुश्किल
मुख्य सड़क से गुजरने वाले खतरनाक हो चुके भारी ट्रैफिक को देखते हुए ग्रामीण मुख्य रूप से इसी वैकल्पिक ग्रामीण सड़क का उपयोग करते हैं.
रामगढ़. हंसडीहा-रामगढ़ मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित है रामगढ़ प्रखंड के कंजवे पंचायत का गांव पिंडारी. प्रखंड मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित पिंडारी कई टोलों में विभाजित है, जो मुख्य सड़क के दोनों और अवस्थित हैं. मुख्य सड़क से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर पिंडारी के खेतौरी टोले को बड़ी रणबहियार पंचायत के इटबंधा से जोड़ने वाली लगभग ढाई किलोमीटर लंबी सड़क हंसडीहा-रामगढ़ मुख्य मार्ग के समानांतर चलती है. मुख्य सड़क से गुजरने वाले खतरनाक हो चुके भारी ट्रैफिक को देखते हुए ग्रामीण मुख्य रूप से इसी वैकल्पिक ग्रामीण सड़क का उपयोग करते हैं. लेकिन इस सड़क से गुजरना ग्रामीणों के लिए अत्यंत दुष्कर हो गया है. पूरी सड़क कीचड़ से भरी हुई है. बाइक, साइकिल, ऑटो जैसे सवारियों की कौन कहे, इस सड़क से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीण महिला गुड़िया देवी के अनुसार पिंडारी के ग्रामीण दशकों से इस सड़क के निर्माण की मांग प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से कर रहे हैं. लेकिन सड़क के निर्माण के प्रति सभी उदासीन बने हुए हैं. इसके कारण दशकों से बरसात के मौसम में यह सड़क ग्रामीणों के लिए एक तरह से बंद हो जाती है. भारी मालवाहक ट्रकों के लगातार गुजरने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को मुख्य सड़क से भेजना खतरनाक हो गया है. लेकिन ग्रामीण सड़क के उपयोग के लायक ना रहने के कारण यहां के लोग अपने बच्चों को खतरा उठाकर मुख्य सड़क से आवागमन के लिए भेजने पर मजबूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
