छापेमारी टीम ने रामगढ़ में माही अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया सील
किसी व्यक्ति ने रामगढ़ में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालन की शिकायत उपायुक्त से करते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया था. उपायुक्त के आदेश पर छापेमारी हुई थी.
रामगढ़. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर गठित छापामारी टीम ने शनिवार की देर शाम रामगढ़ बाजार के ब्लॉक रोड में संचालित माही अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी की. किसी व्यक्ति ने रामगढ़ में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालन की शिकायत उपायुक्त से करते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया था. उपायुक्त के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी गौतम कुमार मोदी के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम द्वारा रामगढ़ थाना के एएसआई मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ रामगढ़ बाजार के प्रखंड कार्यालय रोड में संचालित माही अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी की गयी. पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को देखते ही अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक सेंटर छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद छापेमारी टीम ने माही अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर केंद्र की चाबी अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई के लिए रामगढ़ थाना के हवाले कर दिया है. छापेमारी टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी गौतम कुमार मोदी के साथ दुमका के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश्वरी प्रसाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम प्रसाद, जिला डाटा प्रबंधक कृष्णदेव सिंह, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अक्षय आनंद, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सशस्त्र आरक्षी बल के श्रीजल मुर्मू आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
