प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित युवती को आइजी ने किया सम्मानित

जेपीएससी की हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में बबीता ने 337वां रैंक हासिल किया है.

By ANAND JASWAL | August 21, 2025 7:13 PM

संवाददाता, दुमका झारखंड पुलिस ने गुरुवार को बबीता कुमारी को सम्मानित किया. वह माल पहाड़िया समुदाय की पहली महिला हैं, जिन्होंने जेपीएससी की परीक्षा पास की है. बबीता विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह (पीवीटीजी) से आती हैं. दुमका के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने उन्हें गुलदस्ता, पारंपरिक पोशाक, शॉल और पंडित अनूप कुमार वाजपेयी की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया. यह पुस्तक दुमका की धार्मिक, सांस्कृतिक और पुरातात्विक झलक पर केंद्रित है. जेपीएससी की हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में बबीता ने 337वां रैंक हासिल किया है. आइजी ने कहा कि माल पहाड़िया आदिवासी समुदाय की बेटी बबीता ने इतिहास रच दिया है. उनकी पलब्धि न केवल परिवार, बल्कि पूरे समुदाय के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा, “बबीता जैसी लड़कियां अपने समुदाय के लिए प्रकाश स्तंभ हैं. आनेवाली पीढ़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है