युवती को अधमरा कर टेसाफुली जंगल में फेंका, दूसरा आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार आरोपी हरिशंकर अपने दोस्त और पीड़िता के पति बिरेन महतो के साथ मिलकर युवती की हत्या की नीयत से इस घटना को अंजाम देने में शामिल था.

By BINAY KUMAR | December 11, 2025 11:05 PM

गोपीकांदर. थाना पुलिस ने पांच माह पूर्व हुई एक सनसनीखेज मामले में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामला कांड संख्या 30/2025 से संबंधित है. पुलिस ने गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के सरियाहाट गांव निवासी 20 वर्षीय हरिशंकर महतो उर्फ बादल, पिता दीपनारायण महतो को छापेमारी कर धर दबोचा. यह कार्रवाई एसआई धरमल मांझी और थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत के नेतृत्व में की गयी. पुलिस के अनुसार आरोपी हरिशंकर अपने दोस्त और पीड़िता के पति बिरेन महतो के साथ मिलकर युवती की हत्या की नीयत से इस घटना को अंजाम देने में शामिल था. घटना पांच महीने पहले की है, जब गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती को उसके पति बिरेन महतो और उसके साथी हरिशंकर महतो उर्फ बादल ने घर से बाइक पर बैठाकर टेसाफुली जंगल ले जाया गया था. वहां दोनों ने मिलकर युवती की गर्दन और सिर पर चाकू से कई वार किए और गंभीर रूप से घायल कर उसे मृत समझकर कीचड़ में फेंककर फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवती किसी तरह रेंगते हुए अहले सुबह टेसाफुली गांव पहुंची थी. ग्रामीणों ने उसे देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी. गोपीकांदर थाना पुलिस ने पहुंचकर उसे अस्पताल भेजा. पीड़िता की मां ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें पति और उसके साथी पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया गया था. घटना के बाद पुलिस ने पहले युवती के पति बिरेन महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, अब दूसरे आरोपी हरिशंकर महतो उर्फ बादल को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है