हंसडीहा के मुख्य छठ घाट खिजरा पोखर की स्थिति बदहाल
पोखर में अत्यधिक मात्रा में कमल के फूल और जलकुंभी फैल जाने से सफाई कार्य में स्थानीय युवाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासनिक स्तर पर नहीं हुई सफाई की व्यवस्था, युवाओं ने खुद किया प्रयास प्रतिनिधि, हंसडीहा छठ पर्व नजदीक आने के बावजूद हंसडीहा का मुख्य छठ घाट खिजरा पोखर बदहाल स्थिति में है. पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष पोखर की समुचित सफाई नहीं हो पायी है. पोखर में अत्यधिक मात्रा में कमल के फूल और जलकुंभी फैल जाने से सफाई कार्य में स्थानीय युवाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पोखर का पानी भी दूषित हो चुका है, जिसकी सफाई के लिए प्रशासनिक स्तर पर अब तक ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है. छठ पर्व में मात्र दो दिन शेष हैं, ऐसे में श्रद्धालु और छठव्रती कैसे अर्घ्य देने के लिए इस पोखर में पहुंचेंगे, यह सवाल है. समिति के सदस्यों ने अपने स्तर से पहल की है, पर शुक्रवार शाम तक सफाई कार्य अधूरा ही रहा. छठ पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि जेसीबी मशीन लगाकर आंशिक सफाई करायी गयी. दो दिनों तक मुखिया के माध्यम से कुछ मजदूर भी लगाये गये. पर पोखर की स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ है. समिति के सदस्यों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द छठ घाट की सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित की जाये, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में कोई असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
